Bijnor News: नांगल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, तीन फरार

चंदौक से सुंगरपुर बेहड़ा जाने वाले मार्ग पर राजवाहे के पुल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी का....

Feb 8, 2025 - 15:38
 0  22
Bijnor News: नांगल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, तीन फरार

 

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

By INA News Bijnor.

मामला बिजनौर के थाना नांगल का है। जहां क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बताते चले कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदौक से सुंगरपुर बेहड़ा जाने वाले मार्ग पर राजवाहे के पुल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी हरि सिंह के पैर में गोली लग गई।

जिसे घायल अवस्था में हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read: मोहाली में द फैशन हबीब स्मार्ट सैलून और अकादमी का भव्य उद्घाटन

गिरफ्तार अभियुक्तों में हरि सिंह (लखीमपुर खीरी), टीकम (शाहजहांपुर), रविंद्र (मेरठ), तारा उर्फ ताराचंद (कासगंज) और वीरू (लखीमपुर खीरी) शामिल हैं। फरार आरोपियों की पहचान अजीत, बच्चू लाल और अशोक के रूप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, नकदी, चोरी के आभूषण और नकबजनी के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने दिसंबर 2024 और जनवरी-फरवरी 2025 में सुंगरपुर बेहड़ा और अन्य गांवों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow