Baitul Murder: बैतूल राहुल महाराज के हत्याकांड का खुलासा, दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार बाक़ी की तलाश जारी, 6 अभी भी फरार

कोतवाली पुलिस द्वारा SDERF टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले। मृतक के शव का पंचनामा व घटना स्थल से शराब की बाटल , डि...

Feb 8, 2025 - 16:02
 0  61
Baitul Murder: बैतूल राहुल महाराज के हत्याकांड का खुलासा, दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार बाक़ी की तलाश जारी, 6 अभी भी फरार

 

गर्लफ्रैंड को करता था परेशान,योजना बनाकर कर दी हत्या,बदला लेने की नियत से दिया घटना को अंजाम,धारदार हथियार से गोदकर कर दी  निर्मम हत्या,शव घसीटकर कुएं में फेंका

By INA News Baitul.

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर 2 फरवरी को हुए राहुल महाराज के अंधे हत्याकांड के मामले पर पुलिस ने  खुलासा करते हुए दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही इस पूरे मामले में लगभग आठ आरोपी बनाए गए जिसमें से छह आरोपियों की अभी भी पुलिस तलाश कर रही है पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मालवीय के खेत, किदवई वार्ड, खंजनपुर में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान पाए गए।

Also Read: Bijnor News: नांगल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, तीन फरार

कोतवाली पुलिस द्वारा SDERF टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले। मृतक के शव का पंचनामा व घटना स्थल से शराब की बाटल , डिस्पोजल , पानी की बाटल , खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी , शराब की टूटी हुई बाटल को घटना स्थल सें विधिवत जप्त किया गया , एवं मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24 वर्ष), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम किया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की हत्या का कारण और जांच में खुलासा पुलिस अधीक्षक बैतूल  निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास मृतक राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। मृतक, एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने की योजना बनाई गई। हत्या की साजिश और क्रियान्वयन आठ आरोपी किदवई वार्ड, खंजनपुर के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। एक आरोपी ने राहुल नाईक को फोन कर वहां बुलाया। जब राहुल वहां पहुंचा, तो उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी गई। चाकू से उसके गले, छाती और पेट पर 20-25 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को कुएं में घसीटकर फेंक दिया गया।पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल की ओर से नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow