MP News: जिला मुख्यालय में PWD ठेकेदार का अवैध कारनामा: बिना अनुमति रेत डंप और RCM प्लांट, खनिज विभाग करेगा कार्रवाई।
मध्यप्रदेश के बैतूल में ठेकेदारों की मनमानी विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में कर रहे है नियमों की अनदेखी खनिज विभाग करेगा ठेकेदार पर कार्यवाही...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में ठेकेदारों की मनमानी विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में कर रहे है नियमों की अनदेखी खनिज विभाग करेगा ठेकेदार पर कार्यवाही हाल ही में हमारे द्वारा उठाये गए रेलवे ठेकेदार के डंप की खबर के बाद एक बड़ी कार्यवाही खनिज विभाग ने की है और ठेकेदार पर करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है।
पर इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार नही जागे और पीडब्ल्यूडी अधिकारी के संरक्षण में ठेकेदार ने बिना किसी अनुमति के बीच शहर में सरकारी रेस्ट हाउस के पीछे आरसीएम प्लांट खड़ा कर लिया जबकि अनुमति के लिए आवेदन किया गया है पर जब तक अनुमति नही हो जाती आरसीएम प्लांट नही लगाया जा सकता पर संरक्षण के चलते ठेकेदार ने नियमो को ही ताक पर रख दिया है।
वहीं भंडारण की अनुमति के बिना ही सैकड़ो घनमीटर रेत का भी अवैध रूप से भंडारण कर रखा है या मामले में जब खनिज अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे द्वारा अब तक कोई अनुमति ठेकेदार को नही दी गई है हम टीम भेजकर जांच करवाते है और अवैध रूप से भंडारण करने पर ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?









