Baitul News: शराबी ने थाने में पुलिस पर हमला कर घायल किया, शिकायत दर्ज कराने आये युवक ने बियर की बोतल से हमला किया
शुक्रवार दोपहर में एक शराबी युवक कोतवाली थाने में जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराने आया था। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक ने शराबी युवक से मामले की जानकारी मांगी जिस पर नाराज ...
सार-
- लगातार बढ़ रही अपराधिक गतिविधियां, जनता की तो बात दूर की अब थानों में पुलिस भी नही है सुरक्षित
- कोतवाली थाने में शराबियों का उत्पात, एसआई और आरक्षक पर किया बियर की बोतल से हमला हादसे में दो पुलिस कर्मी घायल
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में बैतूल पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। आये दिन नए नए मामले सामने आ रहे है, जहाँ अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला जिले के कोतवाली थाने से सामने आया है, जहाँ शिकायत दर्ज कराने आए एक शराबी युवक ने दो पुलिसकर्मीयो पर बियर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया।
शराब के नशे में हाईवोल्टेज ड्रामा करता हमलावर शराबी युवक
घटना में दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी शराबी युवक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली थाने में शराबी युवक के मार पीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी खून से लतपथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं आरोपी को भी चोटे आई है।
शराबी के हमले से घायल दरोगा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर में एक शराबी युवक कोतवाली थाने में जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराने आया था। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक ने शराबी युवक से मामले की जानकारी मांगी, जिस पर नाराज होकर शराबी युवक ने पहले तो अपने आप को बियर की बोतल से मारने की कोशिश की जिसे बचाने आए पुलिसकर्मीयों पर अपने साथ लाई बियर की बोतल से हमला कर दिया।
बियर की बोतल के टूटे पड़े कांच के टुकड़े
बोतल के हमले से कोतवाली थाने के एसआई और आरक्षक घायल हो गए। दोनों ही पुलिसकर्मियों को सर में गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल हमला करने वाले शराबी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
What's Your Reaction?