जयपुर में बजा बैतूल की संस्कृति का डंका: महावीर इंटरनेशनल के 19 वीरा सदस्यों ने किया शानदार नृत्य प्रदर्शन। 

MP News: स्वर्ण जयंती महोत्सव में बैतूल क्लब को मिला सर्वश्रेष्ठ नृत्य और स्पर्श बेबी फीडिंग बूथ सम्मान, हजारों दर्शकों के बीच आदिवासी-गोंडी नृत्य की रही धमक...

Jul 14, 2025 - 21:29
 0  50
जयपुर में बजा बैतूल की संस्कृति का डंका: महावीर इंटरनेशनल के 19 वीरा सदस्यों ने किया शानदार नृत्य प्रदर्शन। 
जयपुर में बजा बैतूल की संस्कृति का डंका: महावीर इंटरनेशनल के 19 वीरा सदस्यों ने किया शानदार नृत्य प्रदर्शन। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

बैतूल। सबको प्यार, सबकी सेवा के महान उद्देश्य को लेकर पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर सक्रिय महावीर इंटरनेशनल संस्था पिछले कई  वर्षों से बैतूल में जनसेवा एवं रचनात्मक कार्य कर रही है। इसी सेवा यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर में भव्य और ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों से हजारों की संख्या में सदस्य शामिल हुए।

इस राष्ट्रीय आयोजन में महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प से भी 19 वीरा सदस्यों का दल शामिल हुआ। इन वीरा सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मध्य प्रदेश की सुंदर आदिवासी एवं गोंडी संस्कृतियों को बिड़ला ऑडिटोरियम के मंच पर जीवंत कर दिया। मंच पर जैसे ही बैतूल की संस्कृति की प्रस्तुति आरंभ हुई, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गूंज से गूंज उठा और दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। इस शानदार प्रस्तुति में वीरा सरला, वीरा पूनम, वीरा अंशू, वीरा जूली, वीरा प्रतिभा, वीरा मंगला, वीरा राजुल, वीरा शर्मिला, वीरा मंजू, वीरा ममता, वीरा हंसा, वीरा मीनाक्षी, वीरा श्वेता, वीरा करिश्मा, वीरा सुनंदा, वीरा अर्चना, वीरा जूही और वीरा वंदना ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इतने बड़े मंच पर उम्रदराज कलाकारों द्वारा प्रस्तुत यह नृत्य महावीर इंटरनेशनल की सेवा भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक बन गया। इस आयोजन में बैतूल क्लब को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं "स्पर्श बेबी फीडिंग बूथ में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प की यह भागीदारी जिले के लिए गौरव का विषय बन गई है, जिसने सेवा और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में अपनी अद्वितीय पहचान दर्ज करवाई है।

Also Read- डीएम का अजब कारनामा: 12 साल से जमे डिप्टी रेंजर को भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद सौंपा तीन रेंज का प्रभार, जंगल सुरक्षा पर सवाल।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।