ईओ एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि उतरे सड़क पर: क्षेत्र में साफ सफाई एवं जलभराव समस्याओं को लेकर संबंधित को किया निर्देशित ।
Sitapur News: पवित्र श्रावण मास को लेकर सोमवार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ प्रेमशंकर गुप्ता ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण भ्रमण के दौरान...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर।।
खैराबाद /सीतापुर। पवित्र श्रावण मास को लेकर सोमवार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ प्रेमशंकर गुप्ता ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर जलभराव और गंदगी को देख संबंधित कर्मचारियों को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि बरसात में होने वाली बारिश से नगर में कही भी जलभराव व कीचड़ व गंदगी न हो श्रावण मास में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो मंदिरों पर विशेष सफाई और लाइटिंग के लिए अपने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि नगर की साफ सफाई हम सभी की जिम्मेदारी है।
खास कर जो लोग पॉलीथीन बैग और नष्ट न होने वाली सामग्री को नाले में डाल देते है उनसे अपील हैं कि ये नगर हम सभी का है और नाले में ये सामग्रियां नाले को बंद कर देती है जिस से नगर की नलियों का पानी रोड पर आ जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का करना पड़ता है। और किसी भी कावड़ यात्री को कोई भी असुविधा न हो इसलिए नगर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारी तैयार रहे।
पानी की सप्लाई नियमित व तय समय पर हो ।नगर के प्रमुख मार्गों पर सफाई का खास ध्यान रखा जाए मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को श्रावण मास तक बंद रखा जाए या ऐसी जगह पर उन दुकानों को ले जाया जाए जहां से किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। नगर की हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पालिका के अंदर खाली पड़ी जमीन और नालों के किनारे वृहद वृक्षारोपण भी कराया जाएगा।
Also Read- सीएचसी अधीक्षक ने सारथी वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना।
What's Your Reaction?