बिजनौर न्यूज़: शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपी सिपाही हुआ निलम्बित।
मामला बिजनौर के नहटौर का है। जहां पीआरवी 112 पर तैनात सिपाही शुभम ने शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म किया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताते चले कि बिजनौर शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सिपाही शुभम प्रजापति तीन साल पहले उसके संपर्क में आया।
सिपाही ने बातचीत करना शुरू कर दिया। जिसने विश्वास में लेकर उसके संग शादी करने की बात कही। सिपाही ने महिला के बच्चों की देखभाल का भरोसा दिया। आरोपी सिपाही शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।
अब सिपाही ने शादी करने से मुकर गया। जिसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर नहटौर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही की तैनाती फिलहाल नहटौर में डायल-112 पर चल रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?