बिजनौर न्यूज़: शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपी सिपाही हुआ निलम्बित।

Jun 26, 2024 - 19:51
 0  22
बिजनौर न्यूज़: शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपी सिपाही हुआ निलम्बित।

मामला बिजनौर के नहटौर का है। जहां पीआरवी 112 पर तैनात सिपाही शुभम ने शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म किया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताते चले कि बिजनौर शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सिपाही शुभम प्रजापति तीन साल पहले उसके संपर्क में आया।

सिपाही ने बातचीत करना शुरू कर दिया। जिसने विश्वास में लेकर उसके संग शादी करने की बात कही। सिपाही ने महिला के बच्चों की देखभाल का भरोसा दिया। आरोपी सिपाही शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।

अब सिपाही ने शादी करने से मुकर गया। जिसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर नहटौर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सिपाही की तैनाती फिलहाल नहटौर में डायल-112 पर चल रही है।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।