Hathras: महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले शोहदे को दबोचा
गांव ऊतरा को जाने वाली सड़क पर एक युवक आते जाते महिलाओं पर फब्तियां कस रहा है। तभी उन्होंने गठित एंटी रोमियो टीम को ऊतरा की ओर भेजा जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा।
Hathras News INA.
कोतवाली सासनी पुलिस ने पुलिस निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार तथा सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में चलाए जा रहे शक्ति मिशन एवं एंटी रोमियो गिरफ्तारी अभियान के तहत महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मिशन-शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था और संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे।
तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव ऊतरा को जाने वाली सड़क पर एक युवक आते जाते महिलाओं पर फब्तियां कस रहा है। तभी उन्होंने गठित एंटी रोमियो टीम को ऊतरा की ओर भेजा जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। मगर पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए युवक को दबोच लिया। और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम व पता रामेश्वर पुत्र सोनपाल सिह निवासी ऊतरा थाना सासनी बताया है। शोहदे को गिरफ्तार करने वाली एंटी रोमियो टीम में एसआई कृष्ण दत्त, महिला हैडकांस्टेबिल उषा सुमन एवं कांस्टेबिल अश्ववनी कुमार आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?