Hathras News: खाद्य सुरक्षा टीम ने 30 नमूने लिए, खाद्य सामग्री के प्रति लोगों को जागरूक भी किया

कुल 30 नमूने मौके पर जांच कर रिपोर्ट ऑनलाइन अंकित की गई, इसी क्रम में सादाबाद तहसील में एफ0एस0डब्लूय0 द्वारा मथुरा चौराहा, बस स्टैंड ,सादाबाद एवं मुरसान चौराहा जलेस...

Apr 18, 2025 - 00:37
 0  24
Hathras News: खाद्य सुरक्षा टीम ने 30 नमूने लिए, खाद्य सामग्री के प्रति लोगों को जागरूक भी किया
खाद्य सुरक्षा सुरक्षा टीम के लोग मौके पर जाँच करते हुए

By INA News Hathras.

हाथरस: सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम ने लोगों को मिलावट से सर्तक रहने व मिलावटी चीजों को पहचाने के लिए जागरूक अभियान चलाया साथ ही कई जगह खाद्य सामानों के नमूने भी लिए। सिकन्द्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में मै0 शंकर लाल संजीव कुमार हलवाई खाना हाथरस के यहां से कासगंज जा रहे वाहन को सुआ मोहनपुर में रोका गया।

मौके पर वाहन चालक योगश कुमार से काला नमक का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया, एफ0एस0 डब्लू0 द्वारा जनपद में सिकंद्राराऊ तहसील स्थित बस स्टैंड पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई, मौके पर 62 खाद्य कारोबार करता, आम जन मानस को मिलावट पहचानने के लिए जागरूक किया गया।

Also Click: Hathras News: अब पंजीयन से पहले चिकित्सक की डिग्री की भी होगी जांच, बीते समय में हुयी लापरवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कुल 30 नमूने मौके पर जांच कर रिपोर्ट ऑनलाइन अंकित की गई, इसी क्रम में सादाबाद तहसील में एफ0एस0डब्लूय0 द्वारा मथुरा चौराहा, बस स्टैंड ,सादाबाद एवं मुरसान चौराहा जलेसर रोड सादाबाद पर 28 खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई। हाथरस जनपद में लगातार आ रही मिलावट की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य 2 रणधीर सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार निरीक्षण व छापामार कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर 60 खाद्य कारोबारियो व आम जनमानस को मिलावट पहचानने व जागरुक रहने के लिए निर्देशित किया, कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जागरूक करने व छापामार कार्यवाही कर रही टीम में यदुवीर सिंह, विमल कुमार, मालती सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी साथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow