Hathras : ढाबे पर अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ढाबे पर आने वाले ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बैठकर शराब पिलाते थे, जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ती थी। शराब के भंडारण और बिक्री से जुड़ा
हाथरस में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंद्राराऊ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कासगंज रोड स्थित एक ढाबे से अवैध शराब की भारी खेप बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान सोरों जी ढाबा से देवेंद्र सिंह निवासी नगला गूलर भदवास थाना पिलुआ जनपद एटा और अनिल कुमार निवासी तक्षशिला कॉलोनी खंदारी दयालबाग आगरा, हाल निवासी सोरों जी ढाबा कस्बा व थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस को पकड़ा गया। तलाशी में अवैध बिक्री के लिए लाई गई 26 पेटी किंगफिशर ब्रांड 500 एमएल, तीन पेटी थंडर बोल्ट 500 एमएल, छह पेटी मैकडोवल ब्रांड 180 एमएल और 47 क्वार्टर ब्लैक डॉग 180 एमएल शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख पचहत्तर हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ढाबे पर आने वाले ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बैठकर शराब पिलाते थे, जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ती थी। शराब के भंडारण और बिक्री से जुड़ा उनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपने एक अन्य साथी गौरव कुमार निवासी न्यू अंबेडकर नगर रामघाट रोड अलीगढ़ के साथ मिलकर आसवनी से निकलने वाले वाहनों से शराब चोरी कर ढाबे तक पहुंचाते और उसे बेचते थे। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।
Also Click : Prayagraj : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उठी आस्था की लहर, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पुण्य की डुबकी
What's Your Reaction?