हरदोई न्यूज़: एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड: पुलिस ने तीसरे शूटर को पकड़ा, हत्या के बाद से था फरार।
हरदोई। चर्चित एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे शूटर को भी पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर घायल अवस्था में पकड़ लिया है। ज्ञात हो कि शहर में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के बाद से यह अभियुक्त फरार चल रहा था। कोर्ट ने इसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था और हरदोई पुलिस ने भी इस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटरों में से तीसरा अभियुक्त राजवीर निवासी गांव जोगीपुर हरदोई तत्योरा-बेहटी मार्ग पर पहुंचने वाला है।
जिस पर बिना देरी किए पुलिस टीम ने वहां पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख राजवीर ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया और भागने का प्रयास करने लगा। इसी बीच वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त आरोपित राजवीर को घायल अवस्था में पकड़ लिया। ज्ञात हो कि एड. कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या वाले दिन तीन लोग लल्ला, नीरज और राजवीर कोर्ट मैरिज के सिलसिले में बात करने के बहाने उनके घर गए थे।
इसे भी पढ़ें:- बांग्लादेश: हिन्दुओं को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स, पैसे दो नहीं तो बांग्लादेश छोड़ो।
राजवीर बाइक के पास ही रुक गया था, जबकि लल्ला और नीरज ने भीतर जाकर अधिवक्ता को गोली मार दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया और अन्य आरोपितों को धर-दबोचा। उक्त मामले में फरार चल रहे इनामिया अभियुक्त को भी पुलिस ने देर रात पकड़ लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद की। उक्त अभियुक्त राजवीर पर थाना शाहाबाद में पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
एड. कनिष्क मेहरोत्रा #हत्याकांड#हरदोई। चर्चित एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे शूटर को भी पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर घायल अवस्था में पकड़ा
हत्या के बाद से था फरार....
विस्तार से https://t.co/KM8U9e8Q1M@hardoipolice @HardoiSp @Uppolice @adgzonelucknow pic.twitter.com/qtRZFLtq6d — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 16, 2024
What's Your Reaction?