बांग्लादेश: हिन्दुओं को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स, पैसे दो नहीं तो बांग्लादेश छोड़ो

Aug 16, 2024 - 00:13
 0  61
बांग्लादेश: हिन्दुओं को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स, पैसे दो नहीं तो बांग्लादेश छोड़ो

नई दिल्ली।
भारी हिंसा के बाद अब बांग्लादेश में हिंदुओं को धमकाया जा रहा है। उनसे लाखों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। इसका खुलासा एक बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने किया। बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने बताया कि उसके माता-पिता बुजर्ग हैं और वह चटगांव में रहते हैं। उनके पास धमकी भरी कॉल आई। आरोपित शख्स ने लाखों रुपये की मांग की। राशि न देने पर आरोपित ने बांग्लादेश छोड़ने की धमकी दी। बता दें कि इस बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने महाराष्ट्र के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अभी ढाका में कार्यरत है। छात्र के मुताबिक कॉल करने वाले ने अपने आपको एक इस्लामी समूह का सदस्य बताया। फिरौती के रूप में पांच लाख टका की मांग की। आरोपित ने कहा कि अगर रकम नहीं दे सकते हो तो बांग्लादेश छोड़ दें या फिर मौत का सामना करो। छात्र के अनुसार अन्य लोगों के पास भी ऐसे ही कॉल आई हैं। हिंदुओं से कहा जा रहा है कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों का नहीं है। पांच अगस्त को शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध दुनिया भर के कई देशों में शुरू हो गया है। 

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढीं..

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और नौ अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इन पर एक जुलाई से पांच अगस्त के बीच छात्र आंदोलन के दौरान हिंसक कार्रवाई करने का आरोप है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 15 जुलाई से पांच अगस्त के बीच छात्रों के आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं से जुड़े आरोप हसीना पर लगे हैं। बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक जुलाई से पांच अगस्त के बीच हुई हत्याओं से जुड़े मामलों की सुनवाई अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में किये जाने की घोषणा की थी। बुधवार को शेख हसीना समेत उनकी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें - लालकिले से पीएम मोदी ने सिबिल कोड पर भरी हुंकार, महिला सुरक्षा पर खुलकर दिया भाषण

शिकायत में शेख हसीना के अलावा अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असद-उज-जमां खान कमाल और पार्टी के कई अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बुधवार की रात से मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में अवामी लीग के अलावा उसके सहयोगी संगठनों के भी नाम शामिल हैं। इस बात की पुष्टि शिकायतकर्ता के वकील गाजी एमएच तमीम ने की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow