बिजनौर न्यूज़: युवती के साथ रेप करने के बाद उसकी वीडियो वायरल करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।

बिजनौर: रात के अंधेरे मे युवती को घर से उठकर आम के बाग़ मे ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलत्कार करने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 5 दरिंदो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिख रहे ये वो ही पांचो दरिंदे है, जिन्होंने इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था पांचो दरिंदे एक ही गांव के रहने वाले है। जिनमे दो सगे भाई भी शामिल है।
दरअसल ये सनसनी खेज घटना रेहड़ क्षेत्र की है। यहा की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उसके घर मे मेन दरवाजा नही है। 9 अगस्त की रात को वो अपने परिजनों के साथ घर मे सो रही थी इस दौरान रात को करीब 1 बजे के आसपास उसको प्यास लगी तो वो नल पर पानी पिने के लिए गई थी। जिसको अकेला देखकर गांव के ही रहने वाले विकास, विक्की, विश्वास, लवकुश, और विवेक नें घर मे घुसकर उसको दबोच लिया उसने शोर मचाया तो आरोपी युवती का मुह दबाकर उसे उठाकर गांव के ही पास आम के बाग़ मे ले गये जहा एक कोठरी मे लेजाकर विकास और लवकुश ने उसके के साथ बारी-बारी से रेप किया।
इतना ही नही विक्की, विश्वास और विवेक ने रेप करते हुए उनकी वीडियो बनाई और जब उनका काम हो गया तो सभी आरोपी उसको को ये धमकी देकर उसे वही छोड़कर भाग गए की अगर तूने इस बारे मे किसी को बताया तो तुझे और तेरे भाई को हम जान से मार देंगे। जिसके बाद युवती ने डर की वजह से 4 दिन तक घर पर किसी को कुछ नही बताया।
इसे भी पढ़ें:- बांग्लादेश: हिन्दुओं को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स, पैसे दो नहीं तो बांग्लादेश छोड़ो
वही आरोपी, युवती के साथ हुए रेप कांड वीडियो गांव मे सबको को देखने लगे जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरा मामला बता दिया जिसे सुनकर परिजनों के पेरो तले जमीन खिसक गई। घटना सुनकर आग बाबूला हुए परिजन तुरंत थाने पहुंचे और 14 अगस्त को पुलिस मे पांचो लड़को के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई युवती के साथ रेप की घटना 9 अगस्त की रात को हुई थी तबसे युवती ने इज्जत की खातिर घटना छुपाई रखी जिसके बाद पुलिस ने आज पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस सनसनी खेज घटना से इलाके मे सनसनी फैली हुई है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






