बिजनौर न्यूज़: जमीन पर कब्जे का आरोप, जाणे क्या है पूरा मामला।
बिजनौर। गांव तुराप नगर नगला में पीड़ितों ने दबंगो पर उनकी दा दिलाई जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। इतना ही नही कब्जे का विरोध करने पर कब्जा धारियों पर पीड़ितों ने मारपीट का भी गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों ने बताया कि उक्त जमीन का मुकदमा मान्य न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर पीड़ितों द्वारा आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के तुराप नगर नंगला का है। जहा पर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि चक एक ही है खाता तकसीम नही है हिस्से की डोल एक है पश्चिम का हिस्सा बुध सिंह का है और पूर्व का धोरा अश्वनी प्रधान शेखुपुरा नारायमखेड़ी के प्रधान ने खरीदा है । आरोप है अश्वनी प्रधान पूर्व वाले हिस्सा जो उसने खरीदा है उस पर कब्जा नही कर रहा है। आरोप है बुध सिंह के हिस्से पर वह कब्जा कर रहा है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है पिछले वर्ष भी वह गुंडा गर्दी के बल पर बुद्ध सिंह का गन्ना काट कर ले गया थे।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या। सावन के चौथे सोमवार पर रामनगरी मे उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालु कर रहे हैं नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक।
आरोप है जमीन पर कब्जा करने के लिए दर्जनों लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर आए थे, जिन्होंने उनके साथ मारपीट भी की है। सबसे बडी बात है जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा उस के पास एक खम्बा खड़ा हुआ है। जहाँ पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अगर घटना घटी है तो उस कैमरे में जरूर कैद हुई होगी। पीड़ितों का आरोप है कि हमे आरोपियों से अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?









