Baitul News: खेत के कुएं में मिली 26 वर्षीय युवक की लाश, बॉडी पर मिले 17 घाव, क्षेत्र में फैली सनसनी

मौके पर एसडीआरएफ की टीम को पुलिस ने बुलाकर कुआं खाली करवाकर कांटे से तलाश की तो कुएं से गमछा ,जैकेट निकली। जब यहां और तलाश किया गया तो कांटे में एक लाश...

Feb 3, 2025 - 00:40
Feb 3, 2025 - 01:12
 0  37
Baitul News: खेत के कुएं में मिली 26 वर्षीय युवक की लाश, बॉडी पर मिले 17 घाव, क्षेत्र में फैली सनसनी

सार-

  • हंड्रेड डायल पर मिली थी पुलिस को सूचना, मौके पर पाए गए खून के धब्बे
  • लाश को घसीटने के निशान,कुआँ खाली करने पर कांटे में फंसकर निकली युवक की लाश
  • मृतक पर है सात से भी ज्यादा आपराधिक मामले, खेत मे पड़ी थी शराब की बोतलें

Report: शशांक सोनकपुरिया

By INA News Baitul.

मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर एक खेत के कुएं से एक 26 वर्षीय युवक की लाश बरामद मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है बता दें कि वहीं खेत के पास मैदान में मिली शराब की बोतले, खेत में घास और कुएं पर मिले खून के निशान की वजह से मामला सामने आया । लाश की शिनाख्त मोती वार्ड निवासी राहुल नाइक नाम के युवक के रूप में हुई है। जिस पर मारपीट,अड़ीबाजी के 7 आपराधिक रिकॉर्ड है कोतवाली पुलिस ने बताया कि डायल हंड्रेड से सूचना मिली कि शहर के मालवीय वार्ड के खुले मैदान के पास पुराने गैस गोदाम के पास वाले खेत में। खून के निशान देखे गए है। पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां खेत मालिक ने बताया कि खेत में नेकराम यादव के हिस्से में पुराने कुएं तक खून के निशान दिखाई दे रहे है और कुएं की लकड़ियों पर भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे है।रविकांत डेहरिया ( कोतवाली थाना प्रभारी बैतूल)

मौके पर एसडीआरएफ की टीम को पुलिस ने बुलाकर कुआं खाली करवाकर कांटे से तलाश की तो कुएं से गमछा ,जैकेट निकली। जब यहां और तलाश किया गया तो कांटे में एक लाश फंसकर बाहर आई। जिसके बाद एसडीआरएफ के दल ने यहां नीचे उतरकर एक लाश बरामद की। जिसे बाहर निकाला गया। लाश पर राहुल नाम का टैटू मिला है।

Also Read: Thana Bhawan News: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 108 सुंदर कांड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन

जिस पर 17 से ज्यादा चोट के निशान पाए गए है। वहीं मृतक की बॉडी पर राहुल नाम का टैटू भी बना हुआ दिखाई दे रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि यह लाश कोठीबाजार निवासी राहुल नाइक की है। जिस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। युवक के परिवार वालों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलवाया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट को भी मौके पर बुलवाया है। आशंका जताई जा रही है कि रात में इस मैदान में तीन से चार लोगों ने बैठकर शराब पी होगी। मौके पर आग जलने के निशान,शराब की बोतले मिली है। जबकि मौके पर ही खून के कई धब्बे और मैदान से कुएं तक लगभग सौ मीटर घायल व्यक्ति को खींचकर ले जाने के निशान पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow