Baitul News: बेटे की संदिग्ध मौत, मां बोली- हत्या कर शव जंगल में फेंका
इन्द्रा बाई ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के पीछे रानी बाई का हाथ है। वह उसे बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठती थी। पिछले एक साल से मुकेश घर में पैसा नहीं दे रहा था और उसकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई ...

पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप, एसपी से शिकायत
Report: शशांक सोनकपुरिया
By INA News Baitul.
बैतूल: शाहपुर थाना क्षेत्र के आमढ़ाना गांव में रहने वाली फरियादी इन्द्रा बाई ने अपने बेटे मुकेश उर्फ छोटू उईके की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायत आवेदन में महिला ने बताया 22 अगस्त 2024 की रात 8 बजे मुकेश आखिरी बार इन्द्रपाल के साथ था, और 27 अगस्त 2024 को उसका शव जंगल में मिला। इन्द्रा बाई ने अनावेदक रानी बाई, मुरली बनिया और गुड्डू बनिया पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
इन्द्रा बाई ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के पीछे रानी बाई का हाथ है। वह उसे बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठती थी। पिछले एक साल से मुकेश घर में पैसा नहीं दे रहा था और उसकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उनका बेटा उनकी बात नहीं मान रहा था, तो उन्होंने उसे रानी बाई से दूर रहने को कहा, लेकिन वह उसके झांसे में आ चुका था। मौत से एक महीने पहले वह 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था और कह रहा था कि वह आरोपी महिला के साथ नई जिंदगी शुरू करेगा। जब यह संभव नहीं हुआ, तो उसका रानी बाई और उसके परिवार के साथ झगड़ा होने लगा।
- पुलिस पर हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप
इन्द्रा बाई ने कहा कि उन्होंने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने 27 अगस्त 2024 को दर्ज की गई एफआईआर में केवल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला बनाया। जबकि उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया था कि उनका बेटा आखिरी बार इन्द्रपाल के साथ था और उसकी हत्या के लिए रानी बाई, मुरली बनिया और गुड्डू बनिया जिम्मेदार हैं।
- हत्या या आत्महत्या? जांच की मांग
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 27 अगस्त 2024 को शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इनवाती को सूचना मिली थी कि जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान मुकेश उर्फ छोटू उईके के रूप में की गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, और मां इन्द्रा बाई ने पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इन्द्रा बाई ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी रानी बाई, मुरली बनिया और गुड्डू बनिया को सह-अभियुक्त के रूप में शामिल किया जाए और जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनकी जान को खतरा हो सकता है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह एक विधवा महिला हैं और होटल में बर्तन धोकर जीवन यापन कर रही हैं। उनका एकमात्र सहारा उनका बेटा मुकेश था, जिसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






