Baitul News: कलेक्टर इन एक्शन- भूमि संबंधी धोखधड़ी की शिकायत का कलेक्टर सूर्यवंशी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

कलेक्टर सूर्यवंशी ने उक्त प्रकरण में संबंधित पटवारी, तहसीलदार, नगर पालिका, पंजीयन इत्यादि की भूमिका की भी जांच करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देश...

Feb 12, 2025 - 00:25
 0  19
Baitul News: कलेक्टर इन एक्शन- भूमि संबंधी धोखधड़ी की शिकायत का कलेक्टर सूर्यवंशी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में प्राप्त रजिस्ट्री के पश्चात नामांतरण नहीं होने और धोखाधड़ी संबंधी शिकायत का कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सिंह ने मौका स्थल दुर्गा वार्ड, खंजनपुर पहुंचकर का निरीक्षण किया। कलेक्टर सूर्यवंशी ने मौका स्थल पर आवेदकों से चर्चा कर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी ली और सभी की रजिस्ट्री का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने भूमि स्वामी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी गंज बैतूल को दिए।उन्होंने धोखाधड़ी से जुड़े सभी भूमि विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सूर्यवंशी ने उक्त प्रकरण में संबंधित पटवारी, तहसीलदार, नगर पालिका, पंजीयन इत्यादि की भूमिका की भी जांच करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि इस वार्ड में राजस्व और नगर पालिका द्वारा संयुक्त कैंप आयोजित कर धोखाधड़ी संबंधी सभी पीड़ितों के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीएमओ को अवैध कॉलोनी के संबंध सभी भूमि स्वामियों को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में मनीष पाल, राहुल सोनी, योगेश कावड़कर, प्रशांत मालवीय और सुनीता काकोदिया ने बताया कि खंजनपुर दुर्गा वार्ड क्र. 03 पटवारी हल्का नं. 52/36 में पिछले दो वर्ष पहले प्लांट खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री इस जमीन के पावर ऑफ अटर्नी जवाहर वार्ड बैतूल गंज बैतूल निवासी अर्पित रैकवार के द्वारा की गई थी। हम सभी को पावर ऑफ अटर्नी अर्पित रैकवार द्वारा हमारे प्लाट का नामांतरण स्वंय कर के देने की बात कही गई थी। किन्तु अभी तक के किसी का भी नामांतरण नहीं हुआ और अर्पित रैकवार द्वारा हम सभी लोगो को तारीख पर तारीख दी जा रही है। कुछ दिन पहले हमने हमारे स्तर पर जाँच पड़ताल की तो हमें पता चला की हम सभी लोगों के प्लांट के नामांत्रण पर उस जमीन के मालिक रामप्रसाद राठौर द्वारा अर्पित रैकवार से आपसी लड़ाई के कारण सभी प्लाट के नामांतरण पर आपत्ति लगा दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow