Shahjahanpur News: प्रभारी मंत्री ने पूर्व निर्मित बस स्टेशन के सौन्दर्यकरण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
मंत्री ने निरीक्षण के दौरान संपूर्ण बस स्टेशन पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी अधिशासी अभियंता सीएण्डडीएस से ली। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को...

सार-
- प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निर्मित बस स्टेशन के सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया
- पूर्व निर्मित बस स्टेशन के सौन्दर्यकरण कार्य गुणवत्ता परक एवं निर्धारित समय में किया जाए पूर्ण: प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप
Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ.प्र. सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निर्मित बस स्टेशन के सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया। सौन्दर्यीकरण हेतु स्वीकृत लागत 1894.83 लाख रुपए से कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मुख्य भवन, वाउण्ड्रीवाल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वाह्य स्थल विकास, यूजीटैक, ट्वायलेट ब्लाक, गेट 02 नग, गार्ड रूम 02 नग आदि कार्य प्रगति पर है।
मंत्री ने निरीक्षण के दौरान संपूर्ण बस स्टेशन पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी अधिशासी अभियंता सीएण्डडीएस से ली। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को भी चेक किया। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। मंत्री ने निर्माण कार्य गुणवत्तापरक एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






