आमला दुष्कर्म कांड: ABVP का फांसी की मांग पर जोरदार प्रदर्शन, सैकड़ों छात्र-कार्यकर्ता सड़क पर; तीसरा आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में नाबालिग छात्रा से हुए दुष्कर्म प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में जोरदार
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
- आमला में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग पर एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन,सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कॉलेज के छात्र छात्राएं हुए शामिल,घटना में तीसरा आरोपी भी भोपाल से हुआ गिरफ्तार, आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में नाबालिग छात्रा से हुए दुष्कर्म प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की। एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, इसलिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न कर सके।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय की प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
What's Your Reaction?