Uttarakhand: मनरेगा योजना की बाध्यता समाप्त की तो सोमवार को विकासखंड कार्यालय में डालेंगे ताले- मनदीप सिंह नरवाल
मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर आक्रोशित दर्जनों प्रधानों ने ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मनदीप सिंह
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर। मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर आक्रोशित दर्जनों प्रधानों ने ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मनदीप सिंह नरवाल के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी को सौपकर समाप्त करने की मांग की। प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सोमवार तक निर्णय नहीं लिया गया तो विकासखंड कार्यालय में ताले डाले जाएंगे। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मंदीप सिंह नरवाल ने कहा मनरेगा योजना केंद्र से संचालित है संपूर्ण भारत में एक समान होनी चाहिए भारत के गणराज्यों के कई प्रदेशों में मनरेगा योजना के 20 कार्यों की बाध्यता नहीं है।
उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड वासियों एवं ग्राम प्रधानों के साथ यह अन्याय हो रहा है। ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के लिए बजट न्यूनतम है। इस बजट से विकास कार्य कराया जाना संभव नहीं है। उन्होंने मांग की है कि मनरेगा योजना से होने वाले 20 कार्यों की बाध्यता समाप्त की जाए। उन्होंने कहा है कि सोमवार तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो विकासखंड कार्यालय में ताले डालकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष अराज सिंह सिद्ध,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मंडोला, ग्राम प्रधान विराट शर्मा,लियाकत अली,लीलाधर सैनी,रोशन सिंह, रघुवीर सिंह रिककी,सोनू,कामरान,कुलविंदर सिंह,लव कुश शर्मा,विजय कुमार परमार,प्रताप सिंह,रोशन,प्रमोद कुमार,मन्नू प्रताप सिंह,परमजीत सिंह,देव सिंह आदि थे।
Also Read- उत्तराखंड: किसानों का धान का पोर्टल जल्द बढ़ेगा- राजेश कुमार
What's Your Reaction?