Hathras: शिविर में किया 115 लोगों ने रक्तदान

कहा कि अपने लिए तो सब करते हैं मगर मजलूम और जरूरतमंदों के लिए करने से जो पुण्य प्राप्त होता है वह कहीं सौ तीर्थों से भी अधिक लाभकारी होता है। जिसमें रक्तदान महादान माना गया है।

Oct 9, 2024 - 22:38
 0  26
Hathras: शिविर में किया 115 लोगों ने रक्तदान
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते कीर्ति सामाजिक कल्याण समिति के लोग 

Hathras News INA.

कीर्ति सामाजिक कल्याण समिति के बैनरतले बापू ब्लड सेंटर  के स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सौ से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। बुधवार को संस्था के अध्यक्ष डा. श्यामेन्द्र सिंह राना ने बताया कि संस्था समाज में मजलूमों और जरूरतमंदो की मदद के लिए सदैव तत्पर है।

उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब करते हैं मगर मजलूम और जरूरतमंदों के लिए करने से जो पुण्य प्राप्त होता है वह कहीं सौ तीर्थों से भी अधिक लाभकारी होता है। जिसमें रक्तदान महादान माना गया है। रक्तदान करने से जहां हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। वहीं रक्तदान से हमार शरीर में भी तमाम बीमारियों से लडने की शक्ति पैदा होती है। शिविर में एक सौ पंद्रह यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान भानु प्रतान सिंह, हिमांशु जादौन, राहुल, राजेश, कुलदीप कश्यप, अमन, भूपेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, टिंकू, मुनेन्द्र सिंह, राजू शर्मा,  आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow