Hathras: किसानों को नहीं मिल पा रहा डीएपी खाद, खाद की कालाबाजारी का आरोप

डीएपी की कालाबाजारी हो रही है और प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा। किसानों का कहना है कि उन्हें आलू, गेहूं और सरसों जैसी फसलों की बुवाई के लिए डीएपी की सख्त जरूरत है, लेकिन जिले में इसकी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही।

Oct 23, 2024 - 00:33
 0  34
Hathras: किसानों को नहीं मिल पा रहा डीएपी खाद, खाद की कालाबाजारी का आरोप

Hathras News INA.

जिले में डीएपी की कमी से किसान काफी परेशान हैं और कई-कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें डीएपी नहीं मिल रहा। रोजाना सहकारी समितियों पर हंगामे भी हो रहे हैं। आज काफी सहकारी समितियां पर ताले लटके रहे और किसान निराश होकर वापस लौट गए। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों का आरोप है कि डीएपी की कालाबाजारी हो रही है और प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा। किसानों का कहना है कि उन्हें आलू, गेहूं और सरसों जैसी फसलों की बुवाई के लिए डीएपी की सख्त जरूरत है, लेकिन जिले में इसकी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही। कुछ किसानों का कहना है कि खाद के वितरण में मनमर्जी की जा रही है। इन किसानों का कहना है कि वह रोजाना चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा। बाजार से उन्हें ज्यादा पैसे देकर खाद खरीदना पड़ रहा है। कुछ किसानों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिला। खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों का कहना है कि खाद का व्यापार करने वाले लोगों ने इसका अवैध रूप से स्टॉक कर रखा है लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। आज भी ज्यादातर सहकारी समितियां पर खाद नहीं आया और उसका वितरण नहीं हुआ। सहकारी समितियों पर ताले लटके देख किसान वापस लौट गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow