Hathras : हाथरस में जिला कौशल समिति की बैठक हुई, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार जीरो गरीबी वाले परिवारों के सदस्यों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैच में शामिल कर कौशल प्रशिक्षण दें

Dec 25, 2025 - 23:29
 0  13
Hathras : हाथरस में जिला कौशल समिति की बैठक हुई, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए
जिला कौशल समिति की बैठक लेते मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित

हाथरस के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद में कौशल विकास मिशन की योजनाओं जैसे एसएसडीएफ, प्रोजेक्ट प्रवीण और डीडीयूजीकेवाई की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के तहत सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए कि वे राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से संपर्क करें और उनकी देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएं। साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित जांच कराएं और बाकी लक्ष्य एक सप्ताह में पूरा करें।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार जीरो गरीबी वाले परिवारों के सदस्यों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैच में शामिल कर कौशल प्रशिक्षण दें, ताकि उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अलावा लखपति दीदियों को लाभ पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय से समन्वय कर जरूरी कदम उठाएं। बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने और एसएसडीएफ योजना के तहत लक्ष्य आवंटन के लिए मिशन निदेशक को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में रोहिताश सिंह जिला समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कौशल समिति के सदस्य, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रदाता और पीआईए उपस्थित रहे।

Also Click : Delhi : नई दिल्ली में अधिवक्ता रीना एन सिंह ने कहा, भगवान श्री कृष्ण क्षत्रिय थे, यादव नहीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow