Hathras: सासनी में सीओ सिटी ने यातायात नियमों पर दी जानकारी, जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। 

कोतवाली सासनी परिसर में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में यातायात

Nov 13, 2025 - 21:29
 0  33
Hathras: सासनी में सीओ सिटी ने यातायात नियमों पर दी जानकारी, जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। 
यातायात नियमों की  जानकारी देते सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण
हाथरस।  कोतवाली सासनी परिसर में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात के नियम बताए।
गुरूवार को कोतवाली परिसर मे आयोजित जागरूकता कार्रक्रम में सीओ ने बताया कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसे उल्लंघनों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सीओ सिटी ने शहर में जाम की समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अक्सर जाम लगता है। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और एक बेहतर शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की। वहीं कस्बा के बाजार में दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों और व्यापारियों से कहा कि वे अपना सामान दुकान की सीमा के अंदर ही रखें, दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें। दुकानों पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों से अपील की कि वे अपनी गाड़ियों को गलत तरीके से खड़ा न करें और दुकानों के सामने वाहन खड़े करने से बचें। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों दुकानों के कचरे को सडक पर न फेंककर अपनी दुकानों के आसपास कूड़ादान रखें। जिसमें प्रयोग किए हुए कागज, प्लास्टिक की प्लेट, पॉलिथीन और अन्य अनुपयोगी सामान कूड़ादान में ही डालें ताकि शहर स्वच्छ रहे। इस मौके पर क्राइम प्रभारी अवधेश कुमार ट्रैफिक एस आई मुकेश शर्मा, राजेश कुमार, मानवीर सिंह, सुभाष तोमर, एवं अन्य स्कूली बच्चे मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।