हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जिसका नाम मोनू पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोहल्ला माहीयान रोडबेज बस स्टैण्ड के पास थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के बीस ट्रेटा पैंक, दो हाफ (08PM, मैकडवल) , 09 क्वार्टर मेकडवल ,2 रायल स्टैग क्वार्टर बरामद हुए है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद, आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार क्षेत्र 2 सदर जनपद हाथरस है।