MP News: डंपर ने पिकअप में मारी टक्कर, 7 की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में उस समय लोगों में चीख पुकार मच गई। जब लोगों से भरी एक पिकअप में तेज रफ्तार से आ रहे हैं डंपर ने टक्कर मार...
एमपी में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
मध्य प्रदेश के भिंड में उस समय लोगों में चीख पुकार मच गई। जब लोगों से भरी एक पिकअप में तेज रफ्तार से आ रहे हैं डंपर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप सड़क पर पलट गई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकलने का काम किया गया। मामले को लेकर बताया गया है की घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है। यहां भिंड कलेक्ट्रेट में काम करने वाले गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात देने गए थे। पिकअप में सवार होकर कई लोग वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी और इस घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई।
Also Read- Crime News: AAP नेता ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में कराई थी पत्नी की हत्या, 6 गिरफ्तार।
- घटना को लेकर बयान आया सामने
हादसे को लेकर परिवार के एक सदस्य का बयान सामने आया है जिसमें ग्रीश बताया कि भात के कार्यक्रम के बाद कुछ घर वापस आ रही थी इसीलिए वाहन को सड़क पर खड़ा करके उसमें लोगों को बिठाने का काम किया जा रहा था। इसी बीच पीछे से अचानक से तेज रफ्तार डंपर आया और उसने पिकअप में टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर भिंड कलेक्टर संदीज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना का मामला सामने आया था जिसके बाद तुरंत डायल 108 एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पता चला कि दो की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी। वही जानकारी मिली थी कि परिवार के लोगों ने गुस्से में आकर सड़क को जाम कर दिया था जिसको खुलवाने का काम किया गया है।
What's Your Reaction?









