MP News: बैतूल कलेक्टर के आदेश के बाद गोंधली समाज के लोग पहुँचे जनसुनवाई में बताया हम भिक्षा व्रत्ति नही करते हम अपनी कला का प्रदर्शन करते है।
अपनी स्वेच्छा से दक्षिणा देते है उसी से परिवार का पालन पोषण करते है। कलेक्टर के आदेश के बाद परिवार पालने में आ रहा भारी संकट....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी कर भिक्षा व्रत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मुहिम छेड़ दी गई है इस आदेश के तहत किसी भी व्यक्ति को भिक्षा देना और लेना दोनों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध किया गया है और सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए है जिसके बाद वाद्ययंत्र बजाने और गायन के माध्यम से परिवार का पालनपोषण करने वाले गोंधली समाज पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है जिसको लेकर आज जनसुनवाई में समाज के लोग पहुचे और अपनी समस्या कलेक्टर के सामने रखी।
दरअसल यहाँ पर बता दे कि यह जो समाज है गोंधली समाज ये इनके पूर्वजों के समय से गांव गांव घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन करते आ रहे है जिससे मिली दक्षिणा से ही इनका लालन पालन होता आया है प्रशासन भी तरह तरह के अभियान में इनकी मदद लेता है जैसे स्वच्छता अभियान में इन्ही के माध्यम से संदेश दिए जाते है उसके बाद अचानक से भिक्षा व्रत्ति पर रोक लगाने के आदेश से समाज मे गहरी चिंता और अपने परिवार के लालन पालन के लिए बड़ा प्रश्न खड़ा हो गए है।
Also Read- MP News: शख्स ने ऑनलाइन मंगाया खाना, निकला कॉकरोच, बिगड़ी तबीयत अस्पताल में हुआ भर्ती।
यही इसीलिए आज समाज के लोग एकत्रित होकर कलेक्टर के पास पहुंचे और समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है अब देखना यह होगा कि इनकी मांगे मानी जाती है या नही क्या कलेक्टर आदेश को स्थगित करवाएँगे ये तो देखने वाली बात होगी।
What's Your Reaction?