MP News: शख्स ने ऑनलाइन मंगाया खाना, निकला कॉकरोच, बिगड़ी तबीयत अस्पताल में हुआ भर्ती।
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने Swiggy से ऑनलाइन खाना बुक किया। खाना घर ...

मध्य प्रदेश में एक शख्स ने ऑनलाइन खाना मंगाया, लेकिन खाने में कॉकरोच निकल आया। जिसके बाद शख्स की तबीयत बिगड़ी उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।
- ऑनलाइन मंगाया खाना निकाला कॉकरोच
भारत में अक्सर देखा जा रहा है कि लोग ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीन धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं। लोगों को अगर कुछ पसंद आता है तो लोग मोबाइल उठाते हैं और ऑनलाइन खाना बुक करती हैं और उसे अपने घर पर मंगा कर बड़े ही शोक के साथ आते हैं। लेकिन जो आप ऑनलाइन खाना मंगा रहे हैं क्या वह आपके खाने के बाद आपके पेट के संतुलन को बिगाड़ तो नहीं रहा है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने Swiggy से ऑनलाइन खाना बुक किया। खाना घर पर पहुंचा शख्स ने ऑनलाइन मंगाए गए खाने को खाना शुरू किया। तभी उसमें कॉकरोच निकल आया। कुछ देर बाद शख्स की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- शख्स मामले को लेकर दी जानकारी
खाने में कॉकरोच निकल आने के मामले को लेकर बताया गया कि सीताराम कॉलोनी निवासी राहुल ने होटल फोर सीजन से स्विगी के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था। उसने खाने में मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता, बटर पनीर ऑर्डर किया था। राहुल ने बताया कि खाना जैसे ही घर पर पहुंचा मैंने खाने को रिसीव किया और उसके बाद आधा खाना खा लिया। तभी मेरी नजर अचानक से खाने में पड़े कॉकरोच पर पड़ी और कुछ देर बाद मेरी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिवार मुझे अस्पताल में लेकर पहुंचा। मैंने जब जब होटल फोर सीजन में उसने कॉल किया तो कर्मचारियों ने कहा कि होटल में लाइट नहीं है, जिस वजह से खाने में कॉकरोच गिर गया। मैं चाहता हूं कि होटल पर कार्रवाई की जाए जहां लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।
What's Your Reaction?






