Bihar News: बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने दिया बयान- अगर पुलिस पर चलाई जाए गोली तो जवाबी कार्रवाई में मार दी जाए गोली।
बिहार में लगातार पुलिस कर्मियों पर गोली चलाई जाने की मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में दो पुलिसकर्मियों पर चलाई गई गली में उनकी मौत...
बिहार में पुलिस के एक अधिकारी ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के ऊपर कोई गोली चलाता है तो जवाबी कार्रवाई में गोली चलाने वाले को गोली मार दी जाए।
- गोली चलाते समय रखें ध्यान
बिहार में लगातार पुलिस कर्मियों पर गोली चलाई जाने की मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में दो पुलिसकर्मियों पर चलाई गई गली में उनकी मौत हो गई है। पुलिस विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने इन हम हमलों को लेकर एक बयान दिया है। कहा कि वर्दीधारी लोग आत्मरक्षा में गोली चला सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे। किसी निर्दोष को गोली ना लगे। बताते चले की अपर महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन ने कहा कि लगातार प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। इन हमलों को रोकने के लिए हमलावरो से सख्ती से निपटने का समय आ गया है। अब हमलावरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिसकर्मियों पर हुए 12 हमले
अपर महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मियों पर गोला-बारूद की किसी भी तरीके की कोई भी कमी नहीं है। हमारी पुलिस शांति से माहौल को कंट्रोल करने की कोशिश करती है लेकिन कुछ लोग पुलिस पर हमला करते हैं। अभी तक पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के 12 मामले सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं में 27 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
Also Read- Maharashtra News: नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, जमकर हुई आगजनी, घटना पर देवेंद्र फडणवीस की नजर।
आगे बताया कि 'पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों (अररिया, मुंगेर, भागलपुर, नवादा, पटना, भोजपुर, जहानाबाद) से पुलिसकर्मियों पर हमले की खबरें आई हैं।' हमले के मामले को लेकर अधिकारी ने कहा है कि अगर पुलिस पर कोई हमलावर फायरिंग करता है तो पुलिस की जवाबी फायरिंग कर सकती है। लेकिन पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी निर्दोष को इसका नुकसान ना हो।
What's Your Reaction?