Bihar News: कब्र खोदकर 26 दिन बाद निकाली गई लाश, अब मुर्दा खोलेगा अपनी मौत का राज।
बिहार के किशनगंज में 26 दिन के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस के द्वारा एक शख्स की कब्र को खुद कर उसकी लाश को बाहर निकालने ....
बिहार में प्रशासन के आदेश पर एक शख्स की कब्र खोदकर उसकी शव को बाहर निकालने का काम किया गया। बताया गया कि मुजम्मिल की संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 27 फरवरी 2025 को मौत हुई थी। परिवार ने मौत को संदिग्ध दर्शाया तो प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
- भाई की शिकायत पर प्रशासन ने खुदवाई कब्र
बिहार के किशनगंज में 26 दिन के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस के द्वारा एक शख्स की कब्र को खुद कर उसकी लाश को बाहर निकालने का काम किया गया। मृतक के भाई नोमान ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासन को एक शिकायती पत्र दिया था जिसके बाद प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और कब्र से शव को बाहर निकालने का काम किया।
मामले को लेकर बताते चलें कि मुजम्मिल नाम के व्यक्ति 27 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि उसके भाई की किसी अज्ञात जगह पर हत्या कर दी गई थी और उसके बाद उसकी शव को उसके आंगन में फेंक दिया गया था।
Also Read- Lucknow News: बांदा में पर्यटन विभाग 10 करोड़ रुपए से म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना करेगा- जयवीर सिंह
- गांव के दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई नोमान आलम ने बताया कि उसके भाई की हत्या गांव में रहने वाले सोहेले और उनकी पत्नी पर लगाया है। सोहेल और उसकी पत्नी अरशदी ने ही उसके भाई की हत्या कर दी और शव को आंगन में लाकर रख दिया। इस मामले को जिला मजिस्ट्रेट ने गंभीरता के साथ में रहना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसको मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्र से बाहर निकाला गया। फिर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद जो भी मामला सामने आएगा उसे उजागर किया जाएगा।
What's Your Reaction?