Maharashtra News: नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, जमकर हुई आगजनी, घटना पर देवेंद्र फडणवीस की नजर।
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान की बात से लगातार घमासान छिड़ता हुआ ...

नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। हिंसा पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है तो वही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही।
- औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान की बात से लगातार घमासान छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। देश भर मैं उनके बयान से जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहा है। वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने एक बयान में कहा था कि ऐसे व्यक्ति को महान कहना गलत है जिसने भारत की लोगों पर अत्याचार किए थे और मंदिरों को तोड़ने का काम किया था। जिसके बाद से लगातार औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर अब मांग उठने लगी है। नागपुर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा एक प्रदर्शन किया गया इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की लेकिन इस दौरान हिंसा भड़क गई और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर आगजनी पत्थर बाजी हुई। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए।
- हिंदूवादी संगठन पर लगे धार्मिक ग्रंथ जलाने के आरोप
एक समुदाय के लोगों ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों के द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था और इसी दरमियान उनके तरफ से धार्मिक ग्रंथ के झंडों को जलाने का काम किया गया। जिसके बाद हिंसा भड़की। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को गणेशपेठ थाने में पवित्र ग्रंथ जलाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग महल, कोतवाली, गणेशपेठ और चिटनिस पार्क समेत शहर के विभिन्न इलाकों में इकट्ठा होने लगे. उपद्रव को भांपते हुए पुलिस ने गश्त तेज की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया।
वही इस घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को लेकर कहा कि नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर है। यह शहर हमेशा मिलजुल कर रहने की अपनी परंपरा के लिए जाना जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाकर रखें और पुलिस का सहयोग करें। आगे कहा कि जिन लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने अभी तक 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि बाकी के लोगों की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






