Unnao News: यूपी पुलिस एग्जाम में 3 सगी बहनों का सिलेक्शन, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं तीनों बहनें
कल्पना दिन में ड्यूटी करती थी। रात में खुद भी पढ़ती थी, और बहनों को भी पढ़ाती थी। तीनों बहनें Police में जाने की तैयारी कर रहीं थीं। इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत करती थीं। वे UP Police भर्ती प...

By INA News Unnao.
उन्नाव: जिले की 3 सगी बहनों ने UP Police की भर्ती परीक्षा पास कर अपने व अपने घर के सपनों को एक नई उड़ान दे दी और दूसरों के लिए प्रेरणा बन गईं। आज के समय में साधनों के अभाव को अपनी नाकामयाबी का कारण बताने वाले लोगों के लिए ये लडकियों के संघर्ष की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। उनकी इस कामयाबी पर पूरा गांव खुश है।
तीनों बहनें विपरीत हालात में घुटने टेक देने वाली युवतियों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरी हैं। बड़े शहरों में जाकर अपने जीवन में कामयाबी पाने के सपने संजोने वाले युवाओं के लिए सफलता की यह कहानी उनके ह्रदय में 'कुछ भी असंभव नहीं' जैसे प्रेरणादायक शब्दों को सार्थक करती नजर आएगी। जानकारी के अनुसार, हसनगंज तहसील के गांव सुंदरपुर की अनुसूचित जाति की कल्पना (25), अर्चना (23) और सुलोचना (21) ने एक साथ UP Police की भर्ती परीक्षा पास की है।
Also Read: Hathras News: रोटी बैंक पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा हरि नाम संकीर्तन और फूलों की होली का आयोजन
तीनों बहनों के होमगार्ड पिता रविंद्र कुमार का साल 2017 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। वही परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में मां राजकुमारी, 3 बहनें और उनका एक छोटा भाई हैं। पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इसके बावजूद मां राजकुमारी और तीनों बहनों ने हार नहीं मानी। तीनों बहनों के चयन के बाद गांव के लोग भी काफी खुश हैं।
ग्रामीणों ने तीनों को बधाई दी। गांव के लोगों का कहना है कि तीनों बहनों ने Police भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। अन्य बेटियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। बड़ी बेटी कल्पना ने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए 2018 में मृतक आश्रित कोटे से होमगार्ड की नौकरी कर ली। इसके बाद राजकुमारी अपनी बेटियों और बेटे के साथ शहर आ गईं। वह यहां किराए के मकान में रहने लगीं।
Also Read: Hathras News: जनपद में हुई मां शीतला की पूजा, पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया मां शीतला पूजा का पर्व
कल्पना दिन में ड्यूटी करती थी। रात में खुद भी पढ़ती थी, और बहनों को भी पढ़ाती थी। तीनों बहनें Police में जाने की तैयारी कर रहीं थीं। इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत करती थीं। वे UP Police भर्ती परीक्षा में शामिल हुईं। परिणाम आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तीनों बहनों का चयन UP Police में हो गया। परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। मां राजकुमारी ने बताया कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। बड़ी बेटी परिवार का संबल बनी।
What's Your Reaction?






