Hathras News: जनपद में हुई मां शीतला की पूजा, पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया मां शीतला पूजा का पर्व
मान्यता है कि चैत्र मास में बदलते मौसम के कारण विभिन्न बीमारियों का प्रकोप हो जाता है। इन बीमारियों को शांत करने के लिए शीतला माता व अन्य देवी को प्रसन्न करने के लिए सभी...

By INA News Hathras.
हाथरस: होली के पावन पर्व के बाद बासौड़ा(मां शीतला पूजा ) का पर्व भी हिंदू समाज के लोगों में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दिन लोग एक दिन पूर्व भोजन व पकवान बनाकर अगले दिन मंदिर-मंदिर जाकर देवी पूजन किया। सोमवार को बासोडा पूजा के तहत महिलाओं ने शहर की बाहरी सीमा की परिक्रमा की और माता की कृपा पाने हेतु सुरक्षा चक्र बनाया।
Also Read: Hathras News: गोविंद भगवान रथयात्रा में भक्ति से सराबोर हुए भक्त
मान्यता है कि चैत्र मास में बदलते मौसम के कारण विभिन्न बीमारियों का प्रकोप हो जाता है। इन बीमारियों को शांत करने के लिए शीतला माता व अन्य देवी को प्रसन्न करने के लिए सभी परिवार के साथ जनपद के सीयल पर पहुँचे जहाँ विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। कस्बा सासनी में भी मुहल्ला पथवारी, पीपल वाला मुहल्ला, चामण वाला मुहल्ला आदि जगहों पर होते हुए बासोडा की पूजा की।
महिलाओं ने बासोडा पूजा में बासी पकवानों का भोग शीतला माता को अर्पित किया जाता है। इस दिन घर का चूल्हा नहीं जलता और कोई ताजा खाना नहीं पकाया जाता। जिससे शीतला माता की पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है।
What's Your Reaction?






