Hathras News: गोविंद भगवान रथयात्रा में भक्ति से सराबोर हुए भक्त
घंटाघर से शुरू हुई रथयात्रा निजहाई, रुई की मंडी, लोहट बाजार, सर्राफा बाजार, मोती बाजार, नयागंज, चामण गेट, जामा मस्जिद, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, ...

By INA News Hathras.
हाथरस: श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में घंटाघर स्थित मंदिर से रविवार को गोविंद भगवान की रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा में 30 से अधिक झांकियों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया।
जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा का शुभारंभ आरती उतारकर पुष्पेंद्र वार्ष्णेय पप्पू लाला, हीरेंद्र वार्ष्णेय, प्रेम वार्ष्णेय, जय वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय, संजय गुप्ता ने किया। घंटाघर से शुरू हुई रथयात्रा निजहाई, रुई की मंडी, लोहट बाजार, सर्राफा बाजार, मोती बाजार, नयागंज, चामण गेट, जामा मस्जिद, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला कॉलेज मार्ग से अक्रूर कॉलेज पर आकर विराम हुई।
Also Read: Hathras News: बेटी की बरामदगी न होने पर गांव से पलायन के लगाये पोस्टर
इस रथयात्रा में भगवान शिव, दुर्गा माता, कंस वध लीला चित्रणा झांकी, अक्रूर जी महाराज, श्रीराधा-कृष्ण, श्रीनाथजी, श्रीराम परिवार आदि झंकियां शामिल की गईं। यात्रा में पहुंचे अतिथियों का मेलाध्यक्ष विशन स्वरुप वार्ष्णेय ने स्वागत किया। महामंत्री हरीश आंधीवाल वैधनाथ, कोषाध्यक्ष गिरधरगोपाल, उपाध्यक्ष डॉ. नीरज वार्ष्णेय, व्यवस्थापक विनोद वार्ष्णेय, बबलू चौधरी, कार्यक्रम संचालक अतुल आंधीवाल एड पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में अतिथि सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय, विधायक अंजुला सिंह माहौर, चेयरमैन श्वेता चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा भी रहे।
What's Your Reaction?






