Baitul News: ऑयल मिल के टैंक में दो कर्मचारियों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
फ़िलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पीएम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई। वहीं घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल ...

परिजनों का हंगामा,पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कैसे हुई दोनों की मौत
By INA News Baitul.
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के दो कर्मचारियों के शव पानी के टैंक में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना बीती रात की है जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंच गए थे। कर्मचारियों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है।फ़िलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पीएम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई। वहीं घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया है। बता दें कि बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का कार्य किया जाता है।
अजय मिश्रा( एच आर मैनेजर)
बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा की माने तो दोनों कर्मचारी चार से बारह की पाली में ड्यूटी पर थे बीती देर मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर के मिल में दिखाई नहीं देने पर उनकी तलाश की गई जिसमें दोनों के शव टैंक में मिले थे।शालिनी परस्ते ( एसडीओपी बैतूल)
घटना की जानकारी पुलिस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई। मौके पर पहुंची बैतूल एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे दोनो कर्मचारी टैंक क्लीनिंग का काम करते थे घटना स्थल पर टैंक से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया है और पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है और पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है।
What's Your Reaction?






