Hardoi News: एक्शन मोड में आई पुलिस, सात हत्यारोपी गिरफ्तार, एक की तलाश में हो रही छापेमारी
घटना के संबंध में आसाराम द्वारा प्रमोद उर्फ पप्पू पुत्र विश्राम, अशोक पुत्र विश्राम रोहित पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू, मंजेश पुत्र बनवारी लाल, बनवारी लाल पुत्र विश्राम सिंह एवं तीन महिलाओं ....

By INA News Hardoi.
हरपालपुर: होली मिलन के दौरान हुए हत्याकांड ने समूचे जिले को थर्रा कर रख दिया है। जहां परिवार वालों का रो रो का बुरा हाल है वही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और उसके द्वारा 7 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें चार पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं।
आपको बता दें कि कल शाम हरपालपुर कस्बे में पलिया तिराहा से खड्गपुर जाने वाले रास्ते पर आसाराम पुत्र रामस्वरूप के मकान पर उनके पुत्र उमाशंकर को दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया था साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे उनके भतीजे सरोज पुत्र मुन्नालाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
Also Read: Hardoi News: गंदगी से कराह रहा स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय में भी लगा ताला, मरीज हलकान
जिसका इलाज जिला अस्पताल हरदोई में चल रहा है। घटना के संबंध में आसाराम द्वारा प्रमोद उर्फ पप्पू पुत्र विश्राम, अशोक पुत्र विश्राम रोहित पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू, मंजेश पुत्र बनवारी लाल, बनवारी लाल पुत्र विश्राम सिंह एवं तीन महिलाओं अनीता पत्नी बनवारी लाल सुनीता पत्नी प्रमोद उर्फ पप्पू एवं अनीता पत्नी अशोक तथा अन्य एक आरोपी सर्व निवासीगण थाना हरपालपुर के विरुद्ध हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देश पर घटना के तत्काल अनावरण के लिए थानाध्यक्ष छोटेलाल द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें दरोगा विनोद कुमार शर्मा, दरोगा अभिषेक यादव महिला दरोगा अंजना सचान ,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल वेद प्रकाश ,कांस्टेबल विकास भारतीय एवं महिला कांस्टेबल आशा देवी द्वारा सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष हरपालपुर छोटेलाल ने बताया कि एक अन्य रूपी जो फरार है, को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






