Crime News: AAP नेता ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में कराई थी पत्नी की हत्या, 6 गिरफ्तार।
पंजाब की पुलिस (Punjab Police) ने एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगा कि...
पुलिस ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिसमे आप नेता पर अपनी पत्नी की गर्लफ्रेंड (girlfriend) के चक्कर में हत्या (murder) कराने का आरोप लगा।
- धारदार हथियार से पत्नी की कराई थी हत्या
पंजाब की पुलिस (Punjab Police) ने एक महिला की हत्या (murder) का खुलासा करते हुए उसके पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगा कि आरोपी पति ने गर्लफ्रेंड (girlfriend) के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या (murder) कराई थी। पुलिस ने मामले में बताया कि आरोपी पति ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। तभी लुटेरों ने रोक लिया और मेरी पत्नी की हत्या (murder) कर दी साथ ही साथ मेरी कार लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया।
- पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
महिला की हत्या (murder) किए जाने के मामले में पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला की हत्या (murder) का मामला सामने आया था। मामले को गंभीरता के साथ लिया गया पति ने पहले आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी की लुटेरों ने हत्या (murder) कर दी। लेकिन पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया तो पता चला कि महिला की हत्या (murder) करने वाला और कोई नहीं उसका पति है। महिला के पति के नाम अनोख मित्तल है जो कि स्थानीय आम आदमी पार्टी से नेता है।
वही मामले को लेकर वजह पूछी गई तो बताया कि उसने गर्लफ्रेंड (girlfriend) के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या (murder) करवाई है। इस मामले में है आरोपी पति उसकी गर्लफ्रेंड और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया जिससे महिला की हत्या (murder) की गई थी। इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
What's Your Reaction?