Fake IPS News: फर्जी आईपीएस बन जेल भेजने की दे रहा था धमकी, सच्चाई जानकर पुलिस के भी होश उड़े

आरोपी शख्स खुद को आईपीएस बताते हुए एक विवाद सुलझाने पहुंचा हुआ था। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी बनकर एटा में लोगों को धमका रहा है और पुलि...

Feb 18, 2025 - 00:15
 0  30
Fake IPS News: फर्जी आईपीएस बन जेल भेजने की दे रहा था धमकी, सच्चाई जानकर पुलिस के भी होश उड़े
फर्जी आईपीएस बन जेल भेजने की दे रहा था धमकी

By INA News Etah.

एटा: जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दो आईपीएस अधिकारियों को देखकर दंग रह गए। आईपीएस अधिकारी को देखकर तो एक बार एटा पुलिस में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी बनकर एटा जनपद में लोगों को धमका रहा है, वह पुलिस का रौब दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।

इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस भी आईपीएस अधिकारी को देखकर सकते में आ गई। ये पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बे से सामने आया है। आरोपी हेमंत कुमार बुंदेला खुद को IPS अधिकारी बताता था। उसकी पत्नी की दोस्त का नाम जेवा और उसके पति का नाम सलमान था। जेबा अक्सर अपने पति सलमान को धमकाती थी कि उसकी दोस्त का पति बहुत बड़ा अधिकारी है और वह उसे जेल भिजवा सकता है। जेवा और सलमान में अक्सर विवाद रहता था। दोनों में फिर विवाद हुआ और हेमंत कुमार बुंदेला आईपीएस बनकर वहां पहुंच गया और सलमान पर रौब झाड़ने लगा। मगर इस बार विवाद बढ़ गया और मौके पर असली पुलिस भी आ पहुंची।

Also Read: Saharanpur News: अखिलेश यादव कल आएंगे शादी समारोह में, शाहनवाज खान की सपा से बढ़ी दूरियां

आरोपी शख्स खुद को आईपीएस बताते हुए एक विवाद सुलझाने पहुंचा हुआ था। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी बनकर एटा में लोगों को धमका रहा है और पुलिस का रौब दिखाकर लोगों को डरा रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस की टीम भी फर्जी आईपीएस (Fake IPS) को देखकर सकते में आ गया। इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है। फर्जी अधिकारी के रूप में जनपद ललितपुर निवासी हेमंत कुमार बुंदेला को ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफविभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। अभी तक उसके द्वारा फर्जी तौर पर वर्दी पहनकर कितने ठगी के काम किए गए।

उसके साथ कौन-कौन है इस बात की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जेबा से उसके पति की हमेशा अनबन रहती है और कभी-कभी जेबा का पति उसे मारता-पीटता भी है। इसकी शिकायत जेबा ने जब अपनी सहेली अना अंसारी को बताया तो उसने एक प्लान बताया। इस प्लान के मुताबिक अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनाकर जेबा के पति को हड़काने के लिए भेजा था। 15 फरवरी को रात 10 बजे के करीब कुछ लोगों ने जलेसर थाना प्रभारी डॉ सुधीर राघव को सूचना दी।सूचना देने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहन कर एक व्यक्ति और उसके परिजनों को हड़का रहा है, इतना ही नहीं फर्जी आईपीएस (Fake IPS) उन लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है। इसकी सूचना मिलते जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए। उसे देखकर जलेसर कोतवाली प्रभारी को कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी है। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार जलेसर कोतवाली ले आई।

गिरफ्तारी के बाद फर्जी आईपीएस (Fake IPS) अधिकारी गिड़गिड़ाने लगा। गिरफ्तार के बाद आरोपी फर्जी आईपीएस (Fake IPS) हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जलेसर भेज दिया। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया। आरोपी की जीवन रक्षा और गंभीर बीमारी के मद्देनजर 35(3) नोटिस तामील कराया गया। बाद में स्वास्थ्य कारणों की वजह से फर्जी आईपीएस (Fake IPS) की थाने से ही जमानत दे दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow