बैंक लूट: महज ढाई मिनट में लूटा बैंक, सभी को बाथरूम में बंद कर लूट लिए 15 लाख, अकेले ही घटना को अंजाम दिया

CCTV फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वह व्यक्ति बैंक के दो स्टाफ सदस्यों को चाकू दिखाकर धमका रहा है और उन्हें वाशरूम में बंद कर रहा है। इसके बाद वह एक कुर्सी लेकर कैश काउंटर का ग्ला...

Feb 16, 2025 - 23:39
Feb 17, 2025 - 00:08
 0  42
बैंक लूट: महज ढाई मिनट में लूटा बैंक, सभी को बाथरूम में बंद कर लूट लिए 15 लाख, अकेले ही घटना को अंजाम दिया
प्रतीकात्मक चित्र

By INA News Kerala.

केरल के त्रिशूर जिले में पोट्टा स्थित फेडरल बैंक (Bank) शाखा में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां नीले रंग की जैकेट पहने एक शख्स बैकपैक लेकर बैंक (Bank) में घुसा। फिर धीरे से एक बैंक (Bank) स्टाफ के पास पहुंचकर उसने जो किया, उससे सब दंग रह गए। इस शख्स ने चाकू की नोंक पर बैंक (Bank) स्टाफ को वॉशरूम में बंद कर दिया। फिर उसने 15 लाख रुपये की नकदी लूट ली और महज ढाई मिनट के अंदर वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह व्यक्ति CCTV फुटेज में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे त्रिस्सूर जिले के पोट्टा स्थित फेडेरल बैंक (Bank) के कार्यालय में जाते हुए दिखा।

बैंक (Bank) में प्रवेश के दौरान उसने बैकपैक पहन रखा था। इस दौरान बैंक (Bank) के अधिकतर कर्मचारी लंच कर रहे थे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वह व्यक्ति बैंक (Bank) के दो स्टाफ सदस्यों को चाकू दिखाकर धमका रहा है और उन्हें वाशरूम में बंद कर रहा है। इसके बाद वह एक कुर्सी लेकर कैश काउंटर का ग्लास चैंबर तोड़ता है और कैश लेकर फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक, यह पूरे घटनाक्रम में मात्र ढाई मिनट लगे। चश्मदीदों के अनुसार, लुटेरे ने बैंक (Bank) में घुसते ही चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाया और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उसने कुर्सी की मदद से काउंटर का शीशा तोड़ा और वहां रखी नकदी समेट ली।

Also Read: मुझे लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, वो मुझे जाने से मारना चाहते हैं- रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia)

बैंक (Bank) कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। बैंक (Bank) के कैशियर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लुटेरे ने काफी आक्रामक तरीके से वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है और उसके राज्य से बाहर का होने की भी आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच के अनुसार करीब 15 लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और बैंक (Bank) के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस संबंध में त्रिशूर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक बी कृष्णकुमार ने बताया, "लुटेरा बैंक (Bank) में आया था और उसे बैंक (Bank) के कामकाज की पूरी जानकारी थी।

वह ठीक लंच के समय आया। उसने पहले चपरासी को चाकू से धमकाया और काउंटर से कैश के तीन बंडल लूट लिए, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये थी। नकदी के अलावा करीब 45 लाख रुपये थे, लेकिन इन तीन बंडलों में से ही नकदी लूटी गई।" पुलिस ने चोर के रास्ते और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन के बारे में जानकारी सहित महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है। अधीक्षक कृष्णकुमार ने जोर देकर कहा कि चोर हिंदी बोलता था। उन्होंने कहा, "हमारे पास वाहन और मार्ग के बारे में जानकारी है, हम इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते कि हमलावर की किसी ने मदद की होगी।"

पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में देखा गया कि एक बैगपैक लिए शख्स शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास स्कूटर से बैंक (Bank) के बाहर आकर रुकता है। उस समय बैंक (Bank) के अधिकांश कर्मचारी लंच ब्रेक पर थे और सिर्फ दो स्टाफ सदस्य ही ड्यूटी पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा हमलावर की छानबीन की जा रही है। क्योंकि यह हमलावर हिंदी में बात कर रहा था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हमलावर राज्य से बाहर का है। इस घटना के बाद बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि यह घटना केरल पुलिस की असफलता दर्शाती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow