Bhadohi  News: भदोही में प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। 

नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोमवार की सुबह अपने घर से कहीं जाने के लिए कार से निकले थे। घर से करीब ...

Oct 21, 2024 - 17:12
 0  56
Bhadohi  News: भदोही में प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। 

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में सोमवार को हौसला बुलंद अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह को घायल कर दिया। ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना कि खबर लगते ही भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन भी मौके पर पहुँच गईं।

  • भदोही पुलिस अधीक्षक के अनुसार भदोही शहर कोतवाली के आमिलौरी गाँव निवासी

योगेंद्र बहादुर सिंह (56) शहर स्थित इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। सोमवार की सुबह अपने घर से कहीं जाने के लिए कार से निकले थे। घर से करीब 200 मीटर दूर बसावनपुर के पास जैसे ही उनकी कार पहुँची उसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

Also Read- सीएम योगी ने की ₹1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की घोषणा, वर्दी भत्ते में कुल खर्च पर 70 प्रतिशत की वृद्धि की

पुलिस अधीक्षक भदोही और अपर पुलिस अधीक्षक, डॉ तेजवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रहीं है। प्राचार्य के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। हाल के दिनों में भदोही में अपराध का ग्राफ बढा है। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।