बिजनौर न्यूज़: कातील मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को फावड़े से काटकर बाद में शव को जलाया।

बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र का मामला
आपको बताते चलें एक मां ने अपने चार वर्ष के पुत्र को अवल से काटकरसब को जलाया। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा हीमपुर दीपा पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






