Sitapur News: पीडित ने बाग पर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप।
कोतवाली क्षेत्र के बानपुर गाँव निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी गाँव के लोगों पर बाग पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। बानपुर गाँव निवासी...

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
मिश्रिख (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के बानपुर गाँव निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी गाँव के लोगों पर बाग पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। बानपुर गाँव निवासी सुभाष चंद्र पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चकबंदी के पूर्व की गाटा संख्या (358/3) एवं नयी गाटा संख्या 243 पर पीड़ित के अनुसार उसके बाबा लोगों ने आम जामुन और नीम के पेड़ों की बाग लगाई थी जोकि आकार पत्र / 2 में उसके पूर्वजों के नाम दर्ज थी।
पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2004 में पड़ोसी गाँव सहावपुर निवासी श्रीराम व राजाराम ने उस समय तैनात लेखपाल से साठ गांठ करके उक्त जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा करवा लिया, जबकि चकबंदी से लेकर वर्तमान समय तक पीड़ित का ही कब्जा है।
पीड़ित सुभाष का कहना है कि विपक्षी लोग राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते कल्ली चौकी प्रभारी से साठ गांठ करके जबरन कब्जा करने को आमादा हैं।वहीं चौकी प्रभारी कल्ली पर पीड़ित ने जबरन कब्जा छोड़ने का दबाव बनाने एवं जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
Also Read- Amroha News: अमरोहा पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल: 500 युवा बने 'साइबर योद्धा'।
What's Your Reaction?






