Amroha News: अमरोहा पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल: 500 युवा बने 'साइबर योद्धा'।
योगी सरकार की पहल पर अमरोहा पुलिस देशभर में बनी साइबर सुरक्षा का केंद्र, सीएम योगी के नेतृत्व में अमरोहा पुलिस साइबर सुरक्षा....

अमरोहा पुलिस ने साइबर अपराध को रोकने के लिए एक सराहनीय पहल की है।वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी, रजबपुर में दस दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया। इस ट्रेनिंग में देश के 22 से ज्यादा राज्यों से आए करीब 500 छात्र और छात्राएं शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने इन्हें नए तरह के साइबर फ्रॉड जैसे OTP (वन टाइम क्लिक) फ्रॉड के बारे में बताया।
साथ ही बताया गया कि ऐसे फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है, और किन सावधानियों को अपनाना जरूरी है।प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को सोशल मीडिया सुरक्षा, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड और पासवर्ड की सुरक्षा जैसे कई विषयों पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंतिम दिन, एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी युवाओं को 'साइबर योद्धा' के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को जागरूक बनाना और साइबर अपराध के खिलाफ एक मजबूत दीवार खड़ी करना था।अमरोहा पुलिस की यह पहल समाज को साइबर सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
बोले एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद:
अमरोहा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं साइबर सिक्योरिटी इंटर्नशिप आज समापन हुआ है पूरे देश से आए बच्चों के साथ अच्छा अनुभव रहा। साथी ही जो कुछ इन 11 दिनों में सीखा 500 से अधिक बच्चे यहां पर है वह अपनी यूनिवर्सिटी अपने कार्य पर जाकर आम लोगों में भी साइबर सिक्योरिटी वे साइबर अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
Also Read- Saharanpur News: सहारनपुर के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कल मंगलवार को संभालेंगे जिले की कमान।
What's Your Reaction?






