Deoband News: कांवड मार्ग पर जलभराव और सड़क पर बने गढ्ढो ने खोली प्रशासन के निरिक्षण की पोल।
कांवड यात्रा शुरू होने मे अब कुछ ही समय बचा है लेकिन देवबंद मे कांवड यात्रा के मार्ग को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। देवबंद मंगलौर ...
देवबंद: कांवड यात्रा शुरू होने मे अब कुछ ही समय बचा है लेकिन देवबंद मे कांवड यात्रा के मार्ग को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। देवबंद मंगलौर रोड कांवड यात्रा का एकमात्र मार्ग है। जिस पर कांवड यात्रा के दौरान लाखो शिवभकतो के साथ आमजन भी इस रास्ते से गुजरता है। ऐसे मे इस रास्ते पर पानी का भरना और सडक मे बने गढ्ढे देवबंद प्रशासन की व्यवस्था पर सीधा प्रहार है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि थोडी सी बारिश मे ही सडक पर पानी भर जाता है और बडे बडे गढ्ढे बन जाते है जिससे पैदल चलना तो वाहनो का निकलना भी मुश्किल हो जाता है जिससे हादसो का डर बना रहता है। आप देख सकते है कि सडक पर पानी भरा हुआ है और बीचोंबीच बडे बडे गढ्ढे बने हुए नज़र आ रहे है ।
Also Read- Saharanpur News: सहारनपुर के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कल मंगलवार को संभालेंगे जिले की कमान।
What's Your Reaction?