Deoband News: मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने सोशल मीडिया पर फैल रहे गलत वजीफों (अनुष्ठान) और अंधविश्वास पर जताई कड़ी नाराजगी

चैनल का दावा है कि रीडिंग कम करने वाली खबर में जो मौलाना दिखाई दे रहा है वे पाकिस्तान का है। इसमें वह बता रहा है कि बिजली के मीटर पर सीधे हाथ की पहली उंगली से जम-जम लिख दे...

Mar 24, 2025 - 21:25
 0  24
Deoband News: मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने सोशल मीडिया पर फैल रहे गलत वजीफों (अनुष्ठान) और अंधविश्वास पर जताई कड़ी नाराजगी

By INA News Deoband.

देवबंद: जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने सोशल मीडिया पर फैल रहे गलत वजीफों (अनुष्ठान) और अंधविश्वास पर कड़ी नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर एक चैनल के हवाले से रीडिंग कम करने के फॉर्मूला वाली खबर चल रही है। जिसे मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने अंधविश्वास करार दिया है।

चैनल का दावा है कि रीडिंग कम करने वाली खबर में जो मौलाना दिखाई दे रहा है वे पाकिस्तान का है। इसमें वह बता रहा है कि बिजली के मीटर पर सीधे हाथ की पहली उंगली से जम-जम लिख देगा तो उसका बिजली का बिल कम आ जाएगा। मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि वीडियो में जो शख्स बिजली के मीटर की रीडिंग कम करने का दावा कर रहा है।

Also Read: Deoband News: हाथों में तमंचे लहरा रहे युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह सरासर अंधविश्वास है। इस तरह के झूठे दावे बेबुनियाद, गलत और इस्लाम का मजाक उड़ाने वाले हैं। कहा कि अफसोस की बात है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर दीनदार बनने की शक्ल में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस्लाम किसी भी बेबुनियाद अमल से फायदा हासिल करने की तालीम नहीं देता। अगर इस तरह बिजली का बिल कम किया जा सकता तो पूरी दुनिया में कोई भी बिजली का भुगतान न करता और बिजली कंपनियां बंद हो जातीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow