Amroha News: जिलाधिकारी ने चुचेला कला गौशाला का किया निरीक्षण, गौ संरक्षकों को दिए निर्देश।
गोवंशों के रख रखाव में किसी की तरह की ना हो कोताही, गौशाला में नही हो हरें चारे व भुस की कमी: डीएम
रिपोर्ट- एम हारिस, अमरोहा
अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने चुचैला कला गौशाला का निरीक्षण किया, जहां 199 पशु संरक्षित पाए गए। उन्होंने गौ वंशों को गुड़ खिलाया और बेहतर देखभाल के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशुओं को समय पर चारा और पानी देने, भूसे के साथ खली चोकर और हरा चारा देने, नियमित साफ-सफाई और बीमार पशुओं के समय पर इलाज के निर्देश दिए।
गौशाला में गोवंशों को गुड़ खिलाते हुए डीएम
मंगलवार को जिलाधिकारी निधि वत्स तहसील मंडी धनोरा के गांव चुचेला कला की गौशाला में निरीक्षण करने के लिये पहुँची। गौशाला के निकट खाली जमीन पर हरे चारे की बुवाई और पशुओं की सुपर्दगी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूसा स्टाक रजिस्टर, खली चोकर स्टॉक रजिस्टर और संरक्षित पशु रजिस्टर का अवलोकन किया । इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय भी लिया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई और पशुओं की देखभाल के लिए गौ संरक्षकों को भी निर्देश दिए।
हरे चारे, भूसे की मात्रा और क्वालिटी चेक करते हुए जिलाधिकारी
Also Read- Amroha News: अमरोहा में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया विजय दशमी का पर्व।
उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए बनाए गए शेड का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#अमरोहा: डीएम निधि गुप्ता वत्स ने किया
तहसील धनोरा स्थित गौशाला का निरीक्षण
गौशाला में गोवंशों को डीएम ने खिलाया गुड़
गोवंशों के रख रखाव में किसी की तरह की ना हो कोताही
हरे चारे, भूसे की होनी चाहिए पर्याप्त व्यवस्था
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रव@dmamroha @UPGovt pic.twitter.com/vnu6SjwltJ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) October 15, 2024
What's Your Reaction?