Amroha News : नकली दूध-पनीर का कारखाना पकड़ा, खाद्य विभाग और पुलिस की छापेमारी, 5 कुंतल नकली दूध और 60 किलो पनीर जब्त

यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। छापा गजरौला क्षेत्र के मोहरका पट्टी गांव निवासी इरफान की संचालित डेयरी पर मारा गया। टीम को मौके से दू...

Jul 5, 2025 - 00:07
 0  13
Amroha News : नकली दूध-पनीर का कारखाना पकड़ा, खाद्य विभाग और पुलिस की छापेमारी, 5 कुंतल नकली दूध और 60 किलो पनीर जब्त

By INA News Amroha.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले मेंमिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गजरौला इलाके में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध और पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 5 कुंतल नकली दूध और 60 किलो पनीर बरामद हुआ है।" अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में नकली दूध और पनीर बनाने वाले गिरोह पर खाद्य विभाग और पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को की गई इस छापेमारी में टीम को फाजलपुर फाटक के पास स्थित एक अवैध डेयरी से 5 कुंतल नकली दूध और 60 किलो नकली पनीर बरामद हुआ।

यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। छापा गजरौला क्षेत्र के मोहरका पट्टी गांव निवासी इरफान की संचालित डेयरी पर मारा गया। टीम को मौके से दूध, पनीर के अलावा रिफाइंड और क्रीम जैसे अन्य मिश्रण भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल नकली उत्पाद तैयार करने में किया जा रहा था।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर ही नकली दूध को नाले में नष्ट करवा दिया, जबकि पनीर को भी नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी उत्पादों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।इस डेयरी का कोई वैध पंजीकरण नहीं था, जिसे अब औपचारिक रूप से रद्द कर दिया गया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है—गजरौला क्षेत्र में पहले भी नकली डेयरी उत्पादों की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है।खाद्य विभाग का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

"छापेमारी के दौरान नकली दूध और पनीर का उत्पादन करते हुए पाया गया। हमने तत्काल उत्पाद नष्ट कर दिए हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।"खाद्य विभाग की यह कार्रवाई उन मिलावटखोरों के लिए बड़ा संदेश है जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Also Click : Amroha News : 6 चोर व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow