Sitapur : सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी और गैर-विभागीय कामों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर शुरू किया विरोध

ग्राम पंचायत सचिव संघ मिश्रित ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि अभी सचिव केवल काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं और अपने मूल विभागीय काम कर

Dec 1, 2025 - 21:18
 0  23
Sitapur : सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी और गैर-विभागीय कामों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर शुरू किया विरोध
Sitapur : सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी और गैर-विभागीय कामों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर शुरू किया विरोध

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर जिले के मिश्रित विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति और लगातार दिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों से परेशान होकर विरोध शुरू कर दिया है। सचिवों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है और यह प्रदर्शन 1 से 4 दिसंबर तक चलेगा।

ग्राम पंचायत सचिव संघ मिश्रित ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि अभी सचिव केवल काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं और अपने मूल विभागीय काम कर रहे हैं। लेकिन अगर मांगें नहीं मानी गईं तो 5 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा तथा सभी सचिव जिला स्तर के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे।

सचिवों का कहना है कि रोजाना दर्जनों ऑनलाइन पोर्टल पर हाजिरी लगाना और चुनाव ड्यूटी, सर्वे, जनगणना जैसे गैर-विभागीय कामों का बोझ उनके मूल काम को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आगे कड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य पूरी तरह ठप हो सकते हैं। फिलहाल मिश्रित ब्लॉक के सैकड़ों ग्राम पंचायत सचिव इस विरोध में शामिल हैं और हाथ पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे हैं।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow