Sitapur : सीतापुर के मिश्रित विकासखंड में ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर सौंपा ज्ञापन
यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रांत स्तर के आह्वान पर हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन हाजि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।
सीतापुर जिले के मिश्रित विकासखंड में ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त समिति ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली तथा अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्यों को लेकर विरोध जताया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विकासखंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन विकासखंड अधिकारी को सौंपा, जिसमें समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रांत स्तर के आह्वान पर हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी से क्षेत्रीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि कई गांवों की जिम्मेदारी निभाने के कारण समय पर उपस्थिति देना कठिन है। साथ ही, बिना पर्याप्त संसाधनों के अन्य विभागों के काम थोपे जाने से मूल कर्तव्यों पर असर पड़ रहा है।
धरने में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हुए। संगठन के जिला और प्रांत स्तर के प्रतिनिधियों के निर्देशों के अनुसार, मांगें पूरी न होने पर दोपहर एक बजे के बाद सभी सरकारी व्हाटएप समूहों चाहे वे विकासखंड, तहसील, जिला या मंडल स्तर के हों से बाहर निकलने का फैसला लिया गया। कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी।
Also Click : Prayagraj : शिल्प मेले में लोक संगीत और नृत्यों की रंगारंग शाम, दर्शक झूम उठे
What's Your Reaction?