Sambhal : कल्कि अवतार स्थल और जयंती तिथि विवाद पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा का बड़ा बयान
सम्भल थाना क्षेत्र स्थित तिरंगा मार्केट के शर्मा मेडिकोज़ पर आयोजित पत्रकार वार्ता में हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कल्कि महोत्सव और उससे जुड़े विवादों
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल थाना क्षेत्र स्थित तिरंगा मार्केट के शर्मा मेडिकोज़ पर आयोजित पत्रकार वार्ता में हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कल्कि महोत्सव और उससे जुड़े विवादों पर तीखा प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एचोड़ा कंबोह में आयोजित हो रहे कल्कि महोत्सव को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा दिए गए हालिया बयान भ्रम फैलाने वाले हैं। अजय शर्मा ने कहा कि सम्भल सदियों से भगवान कल्कि विष्णु का प्रामाणिक अवतार स्थल माना जाता है।
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार कल्कि जयंती श्रावण मास की षष्ठी तिथि को ही मनाई जाती आई है। लेकिन स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा इसे वैशाख शुक्ल द्वितीया को मनाने की बात कहना परंपरा से हटकर है। उन्होंने कहा कि तिथि परिवर्तन पर शास्त्रार्थ हो सकता है, पर भारत के सभी धर्मग्रंथ भागवत, भविष्य पुराण, कल्कि पुराण सब सम्भल को ही कल्कि का अवतार स्थल बताते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अब यह नई व्याख्या आ रही है कि भगवान कल्कि का अवतार सम्भल से 35 किलोमीटर दूर किसी अन्य गाँव में होगा। अजय शर्मा ने इसे गलत, भ्रामक और परंपरा विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसी बात किसी विद्वान ने आज तक नहीं कही। अजय शर्मा ने बताया कि सम्भल की 24 कोसी परिक्रमा, हरिहर मंदिर, कल्कि विष्णु मंदिर और गंगा–रामगंगा के मध्य स्थित परिक्रमा क्षेत्र को ही सदियों से कल्कि अवतार की भूमि माना गया है।
उन्होंने कहा कि देवताओं द्वारा चिह्नित परिक्रमा मार्ग ही उस क्षेत्र की प्रमाणिक परिधि है, जिसके बाहर अवतारस्थल होना संभव ही नहीं। स्वामी कैलाशानंद के समर्थन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कैलाशानंद ने तिथि परिवर्तन या अवतार स्थल पर कोई समर्थन नहीं दिया। अजय शर्मा ने स्वामी रामभद्राचार्य से आग्रह किया कि वे इस विषय पर देश के प्रमुख शंकराचार्यों और विद्वानों से शास्त्रार्थ कर स्पष्ट निर्णय रखें, ताकि सम्भल की परंपराओं और आस्थाओं पर अनावश्यक भ्रम न फैले। अंत में उन्होंने कहा कि सम्भल की परंपरा, आस्था और संतों की मान्यता को रत्ती भर भी परिवर्तित नहीं होने दिया जाएगा।
Also Click : Prayagraj : शिल्प मेले में लोक संगीत और नृत्यों की रंगारंग शाम, दर्शक झूम उठे
What's Your Reaction?